साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। आरपीएफ ने सोमवार को गश्ती के दौरान एक यात्री का छूटा हुआ पिट्ठु बैग बरामद कर सुरक्षित उसे मालिक को लौटा दिया। बैग में रखे सामान की कुल कीमत लगभग 33 हजार आंकी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बरहरवा आरपीएफ पोस्ट के एएसआई जेके दुबे के नेतृत्व में कांस्टेबल अनिल कुमार साह, अजय कुमार व हवलदार एनके यादव सहित टीम स्टेशन परिसर में मानव तस्करी व अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर बाकुडी स्टेशन छोर के यात्री शेड के पास लावारिश अवस्था में एक पिट्ठु बैग बरामद हुआ। बाद में साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गोकुला गांव के आनंद सिंह (21 ) बरहरवा आरपीएफ पोस्ट पहुंच बताया कि वह एयरटेल कंपनी में तकनीशियन हैं । बरहरवा स्टेशन पर वाईफाई इंस्टॉलेशन कार्य...