साहिबगंज, जून 19 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के मुख्य द्वार के पास से आरपीएफ ने बुधवार को चार नाबालिक लड़की को बरामद कर बाल संरक्षण संस्था मंथन (साहिबगंज) को सौंप दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिक लड़कियों को बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना पर एक टीम गठित कर रेलवे स्टेशन में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान जब प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंचे तो मुख्य द्वार के पास चार नाबालिक लड़कियां घूमती दिखी। संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो चारों नाबालिक लड़कियों ने बताया कि वे चारों सहेलियां है और वह चारों नाबालिक लड़की राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वे लोग अपने घरों से मां से झगड़ा होने और घरेलू समस्या के कारण ऑटो से बरहरवा रेलवे स्टेश...