साहिबगंज, अगस्त 2 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार देर रात को फुटानी मोड़ के पास पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कुल 103 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप व बाइक जब्त किया है। उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने दी है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई राजनाथ साह सहित पुलिस बल के साथ देर रात पश्चिम बंगाल की सीमा पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से बरहड़वा की ओर आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगा । हालांकि पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मेहंदीडांगा के मसूद आलम के रूप में ...