साहिबगंज, नवम्बर 2 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । शहर के श्याम भक्त मंडली की ओर से शनिवार को श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बरहरवा सत्संग मंदिर परिसर से हुई। इसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालु हाथों में निशान लिए शामिल हुईं। भक्तों की टोली भजन-कीर्तन करती हुई सत्संग मंदिर से सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, मेन रोड होते हुए पतना चौक से पुन: मेन रोड के रास्ते पटवारी धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम स्थल पर पुरोहित शिवम शर्मा एवं जजमान उत्सव अग्रवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। श्याम भक्त मंडली के राजकुमार पटवारी ने बताया कि इसबार भी श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से पटवारी धर्मशाला में मनाया जा रहा है। शनिवार को निशान शोभायात्रा के समापन के बाद शाम 7:30 बजे आकर...