साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बरहड़वा में भी चलेगा आदि कर्मयोगी अभियान,दो गांव चयनित बरहड़वा। आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। गया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीडीओ सह अभियान के नोडल पदाधिकारी सन्नी कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, कार्यकारी बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब भी कई आदिवासी व पिछड़े समुदाय विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे समुदायों...