साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मोगलपाड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोगलपाड़ा गांव की डाली कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि उन्होंने अपने पैतृक घर से कुछ दूरी पर एक नया मकान बनाया है। उसमें वह प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा करने जाती हैं। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे जब वह पूजा करने अपने नए घर पहुंचीं, तो देखा कि कमरे में रखा टीन का बड़ा बक्सा टूटा था । उसमें रखा हुआ सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि तीन जोड़ी पायल, पांच आने का कान का झुमका, कुछ बर्तन, बिछावन व करीब 15,000 रुपये नगद चोरी हो गई है। डाली कुमारी ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के क्रम में कमरे में अशोभ...