साहिबगंज, जुलाई 15 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में एक बंद घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में बरहड़वा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अबतक पुलिस के हाथ खाली है। चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात, दो लैपटॉप व 15 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली थी। चोर मकान के खिड़की से घर के अंदर प्रवेश कर सामान लेकर फरार हो गए। मकान मालिक प्रज्ञा केंद्र के जिला समन्वयक ालोक आनंद ने बरहड़वा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिं...