साहिबगंज, सितम्बर 10 -- बरहड़वा,प्रतिनिधि। नगर पंचायत में जाम की गंभीर समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को बरहड़वा नगर पंचायत की ओर से विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक पुरूषोतम देव ने किया। अभियान में स्थानीय पुलिस ने भी सक्रिय सहयोग दिया।अभियान की शुरुआत मुंशी पोखर रोड से हुई । यह रोड पहाड़ी बाबा चौक, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी होते हुए रेलवे फाटक तक चला। इस दौरान सड़क किनारे लंबे समय से लगे फल, सब्जी, नाश्ता, पूजा-पाठ, सैलून आदि अस्थायी ठेले और दुकानों को हटवाया गया। वहीं कई किराना, मेडिकल स्टोर एवं अन्य दुकानों के सड़क व नाली पर फैले अतिक्रमित हिस्सों को भी खाली कराया गया। वाहनों से होने वाले जाम पर नियंत्रण के लिए चौक -चौराहों पर जहां-तहां खड़े किए गए ऑटो, ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों को हटाया गया । मौ...