साहिबगंज, अगस्त 8 -- बरहड़वा। प्रतिनिधि। मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की निगरानी को तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय जियो टैगिंग एवं जियो फेंसिंग मोबाइल एप्लिकेशन प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने की। कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बरहड़वा, बरहेट व पतना प्रखंड के कनीय अभियंता , सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवकों को जियो टैगिंग और फेंसिंग की तकनीक पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मनरेगा बीपीओ सुमित कुमार, प्रकाश सोरेन, जेनी विभा किस्कू, विजय कुमार, मनीष कुमार सहित तीनों प्रखंडों के एई, जेई, जीआरएस आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...