साहिबगंज, नवम्बर 19 -- बरहड़वा में आक्रोशित नागरिकों ने किया अंडरपास जाम बरहड़वा, प्रतिनिधि । नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पूर्वी रेलवे फाटक के पास बने अंडरपास को बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आक्रोशित नागरिकों ने जाम कर दिया। मंगलवार की रात रेलवे मजदूरों ने अंडरपास के दोनों ओर लोहे के खंभे (एंगल) लगाकर रास्ता को संकरा किए जाने के विरोध में लोग सुबह से ही भड़क उठे । सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा होकर आवागमन रोक दिया। जाम की वजह से सब्जीमंडी, नयाटोला और नयाबाजार की ओर चार घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों का कहना था कि रेलवे बिना सूचना के मनमाने तरीके से अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई कम कर रहा है। मौके पर मौजूद श्यामल दास, राजकमल भगत, उत्तम कुमार भगत, विजय भगत सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे बरहरवा के साथ लगातार सौतेला व्...