साहिबगंज, अगस्त 6 -- बरहड़वा-फरक्का पथ पर आवागमन बाधित, निसिंद्रा के पास सड़क पर बह रहा पानी बरहड़वा, प्रतिनिधि। झारखंड-पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले लाइफ लाइन बरहड़वा-फरक्का पथ पर स्थित निसिंद्रा के पास कटान में सोमवार की देर शाम एक बार फिर पानी भर गया है। इससे इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इससे झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच पत्थर सहित अन्य सामानों की ढुलाई पर सीधा असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार, बीते 17 जुलाई को भी कटान पर पानी भरने से लगभग एक सप्ताह तक यातायात ठप था। यह मार्ग पत्थर व्यवसाय सहित क्षेत्र के सभी तरह के व्यापार के लिए अहम है। मार्ग बंद रहने से बरहड़वा और पतना के कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। छोटे वाहन तिलडांगा होकर वैकल्पिक मार्ग से फरक्का की ओर जा रहे हैं, जबकि भारी वाहनों का परिचालन ठप है। लगातार रुक-रुक कर हो र...