साहिबगंज, जुलाई 15 -- बरहड़वा/राजमहल। बरहड़वा में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं। पूरे जिले में रात से बारिश हो रही है। लेकिन बरहड़वा में तेज धूप है। गर्मी से लोग परेशान है। राजमहल में बीती रात 10: 00 बजे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है । तीनपहाड़ व आस पास क्षेत्रो में रात से बारिश हो रही है। उधवा में बीती रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक मुसलाधार बारिश हुई। दोबारा सुबह से रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है । बारिश के चलते रात भर बिजली गुल रही। कोटालपोखर व गुमानी आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। पतना में बीती रात से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। दिनभर रूक रूक कर बारिश होती रही। बोरियो में भी रात से बारिश हो रही है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। बिजली गुल रहने से ग्रामीण क्षेत्र ब्लैक आउट की स्थिति है। बरहेट में भी लगभग यह...