साहिबगंज, जुलाई 6 -- बरहड़वा। थाना क्षेत्र के रतनपुर पलटनिया रोड में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की। घर के मालिक अक्षय कुमार सेन ने बताया कि करीब दो महीने से घर बंद कर अपने इलाज के लिए चेन्नई गए थे। प्रत्येक दिन की तरह जान पहचान की एक महिला घर में लगे फूल के पौधे में पानी देने के लिए आई थी। जब वो पानी देने के लिए आई तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा है। महिला ने तुरंत घटना की जानकारी दूरभाष पर उनको दी। उन्होंने अपने रिश्तेदार और पड़ोसी को चोरी की सूचना दी। जब रिश्तेदार व पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि पूरे घर के सभी रूम का ताला टूटा है । घर से कीमती सामान, जेवरात सहित अन्य सामान गायब है। घर में रखा आलमीरा, दरवाजा खिड़की सब टूटा हुआ है । घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने दूरभाष पर बरहड़वा थान...