साहिबगंज, जुलाई 27 -- बरहड़वा। थाना क्षेत्र के श्यामजोत मोड़ स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में शुक्रवार की देर रात सेंधमारी कर चोरी की घटना हुई। दुकान संचालक जलालपुर के अभिजीत मेहरा ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से कौशिक शेख के मकान में किराए पर दुकान चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि पिछली दीवार तोड़कर चोर अंदर घुस आए और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने 7-8 ग्राहकों के पुराने मोबाइल, 5 हेडफोन, 4 चार्जर और करीब 1500 रुपये नकद चोरी कर ली है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना एएसआई रंजय कुमार और रफीक अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच की। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्द...