साहिबगंज, सितम्बर 27 -- बरहड़वा,प्रतिनिधि। प्रखंड के रूपेशपुर व बिंदुपाड़ा पंचायत में शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से वोट चोरी रोकने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताकत पर टिकी है, लेकिन मतदाता सूची में कथित रूप से गड़बड़ियों और मनमानी विलोपन से यह नींव कमजोर हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदाता दमन में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर ओम प्रकाश, प्रशांत कुमार दास, जहांगीर शेख, तौफीक शेख, मोहम्मद अंसारी, अमीरूल हुसैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...