साहिबगंज, फरवरी 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। ईंट लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम को 10 साल की बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। यह हादसा बरहड़वा-फरक्का एनएच 80 पर फुटानी मोड़ के पास बाइपास (अबराटोला सड़क) रास्ते में हुई। जानकारी के अनुसार ईंट लोड कर ट्रैक्टर (संख्या जेएच 18 एन 6109) फुटानी मोड़ चेक पोस्ट के पास स्थित बाइपास में आबरा टोला जाने के रास्ते में तेजी से कहीं निकल रहा था। इसी दौरान आबरा टोला के कुर्बान शेख की पुत्री शाहिना खातून (10) घर से निकलकर फुटानी मोड़ की ओर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्ची को सामने से धक्का मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार होने में सफल रहे। उधर,इस घटना से ग्रामीण आक्रोश होकर मौके पर जमा होने ल...