दुमका, फरवरी 21 -- दुमका। प्रतिनिधि। साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र से एक महिला के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के पीजेएमसीएच लाया गया था। महिला के क्षत-विक्षत शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डीएनए जांच के लिए महिला के अंग के कुछ हिस्से को सुरक्षित रख लिया गया है। डीएनए जांच के लिए रांची लैब भेजा जाएगा। बता दें कि महिला मार्शिला हेम्ब्रम काफी दिनों से गायब थी। उसकी मां ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर क्षत-विक्षत शव को बरामद किया था। क्षत-विक्षत शव का साहिबगंज अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाने की वजह से पुलिस ने पीजेएमसीएच लाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...