साहिबगंज, जून 23 -- बरहेट। प्रखंड के प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल में शंकरा नेत्रालय व बोक्सा ट्रस्ट के सहयोग से जारी मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर में अब तक 477 लोगों की जांच हो चुकी है। 98 मरीज को सर्जरी के लिए चुना गया है। रविवार तक 30 सफल सर्जरी हो चुकी है। झामुमो केंद्र सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा एवं राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया । मौके पर नेत्र ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से की बातचीत कर आवश्यक जानकारी हासिल की। सांसद ने कहा कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साहिबगंज हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...