साहिबगंज, जुलाई 3 -- बरहेट । बरहेट बाजार के दुर्गा मंदिर रोड में सड़क पर अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है। बीडीओ सह सीओ अंशु कुमार पांडेय ने बुधवार को बरहेट बाजार के दुर्गा मंदिर रोड के बर्तन पट्टी के दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर लगे दुकानों को सभी दुकानदार हटा लें । इसके लिए दो दिन का समय दिया गया। निर्धारित समय पर नहीं हटाने पर प्रशासन के स्तर से कार्रावाई करते हुए सभी सामानों को जब्त करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। तीनपहाड़ के मुंडली में भी हटाया गया अभियान तीनपहाड़। राजमहल अंचल के पड़रिया पंचायत के मुंडली मिशन स्थित निर्मला होस्टल के पास की जमीन को प्रशासन ने बुधवार को बोल्डोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। सीओ मो य...