साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बरहेट। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बरहेट प्रखंड में मंगलवार को "रन फॉर झारखंड " कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जन-जागरूकता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तीनमोहानी चौक तक संपन्न हुई।कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बरहेट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया।दौड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राज्य की स्थापना दिवस की भावना को जन-जन तक पहुँचाना रहा।मौके पर प्रखंड प्रमुख, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड एवं अंचल कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।सभी ने छात्राओं के उत्साह औ...