चंदौली, दिसम्बर 26 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के बरहुली गांव में दंगल समिति बरहुली की ओर से गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ दंगल समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। कुश्ती दंगल में जनपद सहित पड़ोसी जिलों के भी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 45 जोड़ी कुश्तियां हुई। जिनमें कुल 22 कुश्तियां निर्णायक रही। वहीं 23 अनिर्णीत रहीं। निर्णीत कुश्तियों में बरहुली के सूरज पहलवान ने सैयदराजा के सन्नी को पटखनी दी। वहीं बरहुली के सोनू ने जौनपुर के राहुल को हराया। वही बरहुली के रामबाबू ने अमिलाई के राहुल को पटखनी दी। इस दौरान अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता कई दशकों से ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के भी पहलवान प्रत...