गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर। बरहुआ पारेषण से मोहद्दीपुर आ रही 132 केवी एचटी लाइन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिससे शहर की लगभग आधी आबादी को आए दिन ओवरलोड होने से बड़े फॉल्ट की समस्या से छुटकारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि बरहुआ पारेषण से मोहद्दीपुर तक 16 किलोमीटर तक वर्तमान में एचटी लाइन की क्षमता 400 एंपीयर की है। इस केबल को बदलने की योजना में इसकी क्षमता को 1000 एंपीयर किया जाएगा। मुख्य अभियंता पारेषण अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बरहुआ से मोहद्दीपुर 132केवी केबल बदलने के कार्य का टेंडर हो चुका है। कार्य हो जाने के बाद ज्यादातर उपभोक्ताओं को ओवरलोड होने से बड़े फॉल्ट से छुटकारा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...