चतरा, जुलाई 29 -- इटखोरी प्रतिनिधि तीन धर्मो के संगम स्थली माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित माँ भद्रकाली सेवा संस्था के द्वारा कावरियों के लिए नि:शुल्क भोजन, ठहरने व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया है । इस आयोजित शिविर में प्रत्येक दिन गण्यमान्य अतिथियों के द्वारा पहुँच कर संस्था के युवाओं को उत्साहवर्धन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुख्य अतिथि के तौर पर बरही विधान सभा के विधायक मनोज यादव व सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक किशुन कुमार दास जिप सदस्य राकेश कुमार पहुचे । इन अतिथियों ने अपने टीम के साथ पहुँच कर माँ भद्रकाली सेवा संस्थान के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह समेत टीम का उत्साहवर्धन किया । इस मौके पर इन अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह उपाध्यक्ष आदित्य पासवान कोषाध्यक्ष धिरज चन्द्र...