हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरही प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में आए विभिन्न कंपनियों के प्रबंधन ने अपनी कंपनियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। इसके पूर्व रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक मनोज कुमार यादव, जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशुन यादव और बीडीओ जयपाल महतो ने किया। विधायक मनोज यादव ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार का महत्वपूर्ण मंच मिलता है। जहां युवा अपनी क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। विधायक ने युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कौशल विकास पर ध्यान देने की सलाह दी। रोजगार मेला ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रखंड स्तरीय टूल मोबिलाइजेशन कैंप के रूप में किया गया था। रोजगार मेला में भाग लेने वाली कंपनियों में राधगोविंद, सेफएजुकेट, सीपीआईटी, ...