हजारीबाग, नवम्बर 26 -- बरही प्रतिनिधि। जीटी रोड पर बरही डीवीसी के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहा युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने युवक और बाइक सवार दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। बरही में इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान बरही निवासी 32 वर्षीय अभिषेक कुमार, पिता शंकर प्रसाद केशरी व बाइक सवार बरही के कोनरा निवासी 19 वर्षीय साजिद अंसारी पिता मो शमसुद्दीन के रूप में की गई है। दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...