हजारीबाग, फरवरी 21 -- बरही प्रतिनिधि। बरही में पतंजलि चिकित्सालय और आयुर्वेद केंद्र का उद्घाटन हुआ। प्लस टू उच्च विद्यालय के निकट सांसद मनीष जायसवाल, विधायक मनोज कुमार यादव, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, संचालक अनिल केशरी और आशीष केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पतंजलि चिकित्सालय का उद्घाटन किया। पतंजलि चिकित्सालय खोलने के लिए स्वामी रामदेव और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण जी ने शुभकामना दी है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पतंजलि चिकित्सालय खुलने से क्षेत्रवासियों को स्वदेशी उत्पाद और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ मिलेगा। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की धरोहर है। पतंजलि चिकित्सालय से लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ मिलेगा। यह स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के मौके पर ...