हजारीबाग, फरवरी 13 -- बरही प्रतिनिधि। बरही में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि रैदास की जयंती बरही, बाराटांड़ मलकोको, करियातपुर, चंदवारा, जामूखाड़ी समेत अन्य पंचायतों में मनाई गई। समारोह में विधायक मनोज यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने संत शिरोमणि रैदास जी को भारत का महान समाज सुधारक संत बताया। संत रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में कर्मठता, सुख-शांति और समानता आ सकता है। उनकी शिक्षा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि संत रैदास एक महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे। सामाजिक आडंबर और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को सच्चाई, प्रेम और सद्भावना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। संत शिरोमणि रैदास की तस्वीर पर ...