हजारीबाग, जून 23 -- बरही, प्रतिनिधि । बरही पुलिस ने सूचना के आधार पर रसोइयाधमना के एक घर से मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 9 ग्राम और गांजा 5 किलो 1 सौ 36 ग्राम जब्त किया है। मौके पर ही मादक पदार्थ के कारोबारी राजकुमार प्रसाद पिता बुधन साव को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने बताया कि उन्हें रसोइयाधमना के रुपेश साव पिता राजकुमार प्रसाद के घर में मादक पदार्थ होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में थानाप्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार, एसआई दीपक कुमार, एसआई कपुल दीपक नाग, एसआई सौरभ कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। पुलिस दल ने रसोइयाधमना में राजकुमार प्रसाद के घर छापामारी किया जिसमें अफीम, गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराज...