हजारीबाग, मार्च 10 -- बरही प्रतिनिधि। बरही थाना पुलिस ने शनिवार की रात जीटी रोड पर रसोइयाधमना के पास शराब लदा कंटेनर पकड़ा। कंटेनर में 300 कार्टून अंग्रेजी शराब पाया गया। जब्त शराब का मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक बताया जाता है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रसोइया धमना मोड़ के पास एक कंटेनर है जिसमें अंग्रेजी शराब लदी है। जांच के दौरान कंटेनर में 3 सौ कार्टून इंम्परीयल ब्ल्यू अंग्रेजी शराब पायी गयी। प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल कुल मिलाकर 7 हजार 2 सौ बोतल पायी गयी। पुलिस ने कर्रवाई करते हुए कंटेनर सहित शराब को जब्त कर लिया और कंटेनर को थाना ले लाया। बरही थाना में शराब तस्कर, कंटेनर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शराब के साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दु...