हजारीबाग, फरवरी 1 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही चौक पर खड़े युवक को तेज रफ्तार बाइक टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। इससे सड़क पर खड़े युवक और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ इंद्रजीत कुमार ने दोनों घायलों का उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। तिलैया रोड बरही के रहने वाले सुनील साव उम्र 25 वर्ष पिता रुपेश साव बरही चौक पर किसी का इंतजार कर रहे थे इसी बीच अफीम कोठी बरही के रहने वाले रितिक रविदास पिता स्व मनोज रविदास का तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गया और सुनील साव को चपेट में लेते हुए सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में सुनील साव और रितिक रविदास दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...