हजारीबाग, अप्रैल 14 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही चौक पर भाजपा के चौपाल कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और उसे दूर करने का आश्वासन दिया। चौपाल में लोगों के सवालों का सांसद मनीष जायसवाल ने धैर्यपूर्वक जवाब दिया। सांसद मनीष जायसवाल ने चौपाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जिसमें विकास कार्य, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और आर्थिक प्रगति प्रमुख थीं। कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के लोगों का विकास सुनिश्चित करना है और इसी दिशा में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही ह...