हजारीबाग, मई 11 -- बरही प्रतिनिधि। बरही प्रखंड में 20 पंचायत और 124 गांव हैं। बरही की कुल आबादी 1 लाख 42 हजार है। बरही के सभी 20 पंचायतों में चापाकलो की संख्या 1834 है जबकि हर घर नल जल योजना के तहत 383 जलमीनार है। यहां 150 चापानल खराब हैं। लेकिन जल एवं स्वच्छता विभाग के चापाकल और जलमीनार के आंकड़े लोगों की प्यास बुझाने में असफल है। यह सोचकर भी लोगों को हैरत होती है कि बरही के पास बड़ा सा तिलैया डैम है पर यहां के लोगों को पानी के परेशानी झेलनी होती है। योजना को सफल करने की दिशा में विशेष पहल की दरकार महसूस की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि योजनाएं बनती है उसके क्रियान्वयन की कवायद शुरू होती है। फिर चंदा चिटठा और खाने पकाने का दौर शुरू होता है नतीजा योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता है। यही कारण है योजनाएं तेरह तेरह वर्षों तक ल...