हजारीबाग, अप्रैल 16 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के विजैया बैंक मोड़ पर धूमधाम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम दानवीर क्लब गुड़ियो ने आयोजित किया था। इस मौके पर गुड़ियो , विजैया समेत आसपास के गांवों के अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यअतिथि विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने सिर्फ दलित समाज को ही नहीं बल्कि पूरे देश को समानता, शिक्षा और न्याय का मार्ग दिखाया। उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है। आज की पीढ़ी को बाबा साहेब के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासव...