हजारीबाग, अप्रैल 21 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के बेहराबाद में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। शनिवार की रात हाथियों का झुंड पहुंचने से बेहराबाद , पुरहारा, बैरीसाल और हथगड्डा के ग्रामीण दहशत में है। शनिवार की रात बेहराबाद के स्कूल की खिड़की तोड़ दिया। आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दिया। बेहराबाद में हाथियों के झुंड ने कौशल्या देवी पति स्व टीको रविदास की मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे चावल, गेहूं, मडुआ, आलू प्याज और सरसों का तेल खाया और नष्ट कर दिया। तेतरिया भंडारो में अर्जुन यादव के घर की खिड़की तोड़कर घर में रखे अनाज खा गए। बरही वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के झुंड पर नजर रख रही है। एक दिन पूर्व ही हाथियों के झुंड को बरही के विजैया जंगल से भगा दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन फिर हाथियों का झुंड बेहराबाद और तेतरि...