हजारीबाग, फरवरी 22 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के बुजुर्ग तिलक साव ने अपना 89वां जन्मदिन बिरहोर बच्चों और अनाथ बच्चों के संग मनाया। बुजुर्ग तिलक साव अपने साथ विभिन्न पकवान लेकर केवाल के बिरहोर टोला और धोबियाडीह स्थित अनाथ आश्रम पहुंचे। बच्चों को एकत्रित कर उन्हें बताया कि उनका जन्मदिन है। बच्चों ने उन्हें बधाई दी। उसके बाद बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पकवान निकाला और बच्चों को पकवान खिलाते हुए उनके साथ बैठकर स्वयं भी खाया। बुजुर्ग तिलक साव ने बताया कि छल प्रपंच से दूर मासुम बच्चों के संग बिताया समय उन्हें जीवन भर याद रहेगा। बहुत दिनों से उनकी इच्छा थी कि वह अपना जन्मदिन ऐसे मनाएं जिससे लोगों को खुशी हो। मौके पर तिलक साव के पुत्र विनोद साव, रवि कुमार, डीलर प्रतिनिधि सुरेश राणा, देवधारी यादव, बिपिन मधेशिया, दिनेश साव, प्रख्यात उर्फ सेतु ने सहयोग कि...