हजारीबाग, मई 11 -- बरही प्रतिनिधि। बरही विधानसभा क्षेत्र के खराब और जल गए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर विधायक मनोज कुमार यादव अधीक्षण अभियंता से मिले। विधायक ने बरही क्षेत्र की बिजली संकट की गंभीरता से अवगत कराते हुए त्वरित समाधान की मांग की। विधायक ने बताया कि बरही के अडवरिया टोला डपोक पंचायत में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है, जिसे 63 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर चाहिए। रसोइया धमना के पुरहारा मोड़ के पास 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी जल गया है। पदमा पिंडारकोन स्टैंड टोला में भी 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है,जिसे 63 केवीए में बदले जाने की जरूरत है। बारा पंचायत के बहेरा में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद फिलहाल 25 केवीए से आपूर्ति हो रही है। कोल्हुआकला के यादव टोला और ठाकुर टोला में ट्रांसफॉर्मर जल गया हैं। विधायक...