हजारीबाग, मई 11 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा पंचायत के गौरिया गांव में शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मनोज कुमार और संचालन प्रकाश पंडित ने किया। बैठक में गौरिया, धोबियाटांड़, निश्चितपुर, रोहनियाटांड़ और बिचकिला के ग्रामीण शामिल थे। 29 मई से शुरू वाले महायज्ञ को लेकर 13 मई को भूमि पूजन एवं झंडारोहण होगा। पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन गौरिया के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जून महायज्ञ के समापन तक कोई भी ग्रामीण मांस मदिरा का सेवन और बिक्री नहीं करेंगे। ऐसा करने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। सभी ग्रामीण शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे। बैठक में श्री शतचंडी महायज्ञ समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष पूर्व मुखिया मनोज कुमार, सचिव रामचं...