हजारीबाग, सितम्बर 17 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के गांवों में भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से होती है पूजा। झारखंड और बिहार में सबसे अधिक एक्सकेवेटर मशीन कहीं है तो वह बरही है। बरही अनुमंडल क्षेत्र में 21 हजार से अधिक एक्सकेवेटर मशीन होने की बात कही जाती है। बरही से एक्सकेवेटर मशीन बिहार, बंगाल,उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश असम, मणिपुर तक निर्माण कार्य के लिए जाती है। एक एक्सकेवेटर मशीन की कीमत 65 से 70 लाख रुपये तक है। फायनेंस कंपनियां 20 प्रतिशत अग्रिम राशि लेकर मशीन फायनेंस कर देती है। बरही में नई और सेकेंड हैंड दोनों तरह की मशीनें हैं। एक एक मशीन के चार या उससे अधिक पार्टनर होते हैं, वहीं एक मशीन पर दो आपरेटर और दो हेल्पर काम करते हैं। आजादी के बाद बंगाल को बाढ़ से बचाने और पनबिजली के उत्पादन के लिए बराकर नदी पर तिलैया डैम का निर्माण हुआ।...