हजारीबाग, जनवरी 28 -- बरही (हजारीबाग), प्रतिनिधि। बरही के रानीचुआं पंचायत की गर्भवती महिला किरण देवी पति चरकू सिंह की करियातपुर के निजी नर्सिंग होम में आपरेशन से प्रसव कराने के दौरान मौत हो गई। सोमवार पूर्वाह्न घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सुबह नर्सिंग होम में तोड़ फोड़ की और दोषी डॉक्टर और नर्सिंग होम के संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 2 घंटे तक जीटी रोड को जाम कर दिया। बाद में पुलिस और प्रशासन की पहल पर जाम खुलवाया गया। सास बिलवा देवी पति स्व देवनारायण सिंह ने बताया कि उसकी बहू किरण देवी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। रविवार शाम 4 बजे रामकृष्ण चैरिटेबल नर्सिंग होम में उसे भर्ती कर लिया गया। नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद किरण देवी की हालत बिगड़ने लगी और उसकी हालत गंभीर हो गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ब...