हजारीबाग, मई 19 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के धनवार पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया। यह सफलता अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी के कुशल कार्य और पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के प्रयास से हुआ है। धनवार पंचायत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में किए गए उपाधीक्षक के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉ प्रकाश ज्ञानी और मुखिया राजेन्द्र प्रसाद को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। उपायुक्त ने उन्हें टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र, अवार्ड और महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा प्रदान की। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष उमेश मेहता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके जायसवाल, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी, पंचायत सचिव सरोज कुमार, एसटीएस रविशंकर कुमार, एसटीएलएस बिजेंद्र कुम...