हजारीबाग, फरवरी 11 -- बरही, प्रतिनिधि। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो गई है। बरही में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जैक परीक्षा नियमावली के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे से कदाचार मुक्त परीक्षा की निगरानी में होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए हजारीबाग प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। रामनारायण यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज के केंद्राधीक्षक तुलेश्वर प्रसाद मेहता, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही के केंद्राधीक्षक रविकांत ओम, मध्य विद्यालय बरही परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ सुनील यादव, प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के केंद्राधीक्षक शिवकुमार राम, इंटर...