गोपालगंज, मार्च 16 -- सिधवलिया, एक संवाददातास्थानीय थाने के बरहिमा मोड़ के समीप स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार की देर रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर गुस्साए परिजनों को शांत कराया। उधर, हंगामे को देखते हुए क्लीनिक के डॉक्टर व कर्मी फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिधवलिया थाने के ही चांदपरना गांव के अनिल कुमार शर्मा की पत्नी संजना देवी को प्रसव पीड़ा हुआ। इसके बाद परिवार के सदस्य उसे लेकर सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर गए जहां उसका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गं...