मधुबनी, जुलाई 27 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बरहाड़ा स्थित एपीएचसी में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात खिड़की और ताला तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया। शनिवार को सुबह आठ बजे अस्पताल को खोला गया, तो चोरी की घटना सामने आई। चिकित्सक कक्ष की खिड़की तोड़ दिया गया और उसे गायब कर दिया गया है। इसके अलावा दवा वितरण कक्ष की खिड़की से छह रॉड गायब मिले। अस्पताल के पीछे के एक कमरे और मुख्य गेट का ताला टूटा पाया गया। चोरों ने चिकित्सक कक्ष में रखी अलमारी का ताला तोड़कर वेट मशीन, बीपी मशीन और अन्य जरूरी उपकरण चुरा लिए। वहीं स्टोर रूम से ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर और लगभग 110 रुपये का सिक्का भी गायब पाया गया। हैरानी की बात यह भी है कि अस्पताल में दो नाइट गार्ड ईश्वर लाल राम और मो. शमीम अहमद तैनात हैं। इसके बावजूद चोरी की ये घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है। घटना ...