गंगापार, अप्रैल 30 -- लंबे जद्दोजहद के बाद तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बरहा कला ग्राम पंचायत के सरकारी भूखंड पर बना अवैध निर्माण बुलडोजर से ढहाया गया। इस दौरान गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे। मांडा क्षेत्र के बरहाकला ग्राम पंचायत की प्रधान प्रीती यादव ने तहसील व जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी कि बरहा कला ग्राम पंचायत की जिस जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र प्रस्तावित है, उस जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। ग्राम पंचायत ने उक्त भूखंड खाली कराने के लिए लंबी पैरवी की। बुधवार को तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा के नेतृत्व में तहसील से गठित टीम, बुलडोजर व मांडा थाने व दिघिया चौकी की पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता बरहा कला गांव पहुंचे। अधिकारियों ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को जमींदोज कर कब्जा की गई जमीन पर ...