साहिबगंज, जून 15 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डा. प्रवीण कुमार संथालिया ने रविवार को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्यमंत्री रख रखाव योजना के तहत किए गए कार्य प्राक्कलन के अनुरूप हो रहे हैं या नहीं इसकी जांच की गई । नव निर्मित बीपीएचयू यूनिट का स्थल निरीक्षण किया गया। उसमें अभी तक बीपीएचयू का कार्य शुरू नहीं होने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता से फोन कर कार्य शुरू होने की जानकारी ली। उन्होंने 21 जून को काम शुरू करने की बात कही । मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय चौधरी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। फोटो: 102, सीएचसी निरीक्षण करते सिविल सर्जन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...