साहिबगंज, जनवरी 31 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डा. पीके संथालिया ने बरहरवा सीएचसी को शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने बंध्याकरण कैंप में शल्य चिकित्सा की गुणवत्ता, डॉक्टर, स्टाफ की उपस्थिति, दवा आपूर्ति, ऑपरेशन थिएटर की साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था, आवश्यक सर्जिकल उपकरण ,बंध्याकरण से पहले परामर्श, ऑपरेशन के बाद निगरानी कक्ष की व्यवस्था, अवकाश प्रमाण पत्र, परिवार नियोजन योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि, नसबंदी के बाद फॉलो-अप विजिट आदि की जानकारी ली। सीएस ने निर्माणाधीन भवन की कार्य की प्रगति को देखा। आगामी 5 फरवरी को आयोजित होने वाले ब्लॉक हेल्थ मेला में बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने, 108 एंबुलेंस की उपलब्धता, जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार करने आदि पर विमर्श किया। इसक...