साहिबगंज, जून 11 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहरवा में आम प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्श को पुरस्कृत किया गया।मनरेगा योजना और झारखंड राज्य आजीविका संवर्द्धन पलाश के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आम महोत्सव का आयोजन बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान मनरेगा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यालय परिसर में ही आम महोत्सव सह बागवानी मेला का भी आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डीडीसी सतीश चंद्र, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रमुख सुशीला हांसदा, उप प्रमुख अब्दुल कादिर, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास जेएसएलपीएस जिला वित्त प्रबंधक राजेश रॉय, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, एसएमआईबी सतीश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर...