साहिबगंज, अगस्त 18 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । बरहड़वा-फरक्का रेलखंड पर स्थित मोगलपाड़ा गांव के पास गेट संख्या 65 रविवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार उस समय गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए वाहन ने गेट में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। उधर, सूचना मिलते ही बरहरवा आरपीएफ एसआई एलबी मांझी, हेड कांस्टेबल पिनाकी सरकार मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल वाहन और चालक का सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। संबंधित चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...