साहिबगंज, फरवरी 5 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई जगह स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगवाया गया है। यह काम थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने किया है। स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगाने का काम रामनगर व सिरासीन के मुख्य चौक-चौराहों पर किया गया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इनमें कई जानें भी जा चुकी हैं । कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की । वाहन चालकों को तेज गति से गाड़ी न चलाने, ओवरटेक न करने और बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग और स्पीड ब्रेकर का उद्देश्य तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं को कम करना है। थाना प्रभारी ने कहा कि बा...