साहिबगंज, जून 13 -- कोटालपोखर। बरहरवा प्रखंड के लखन टोला गांव में ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा। जानकारी के अनुसार लखनटोला आदिवासी गांव में विद्युत आपूर्ति को 63 केवी का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया था। लेकिन बुधवार की रात्रि को अचानक ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगा और वह खराब हो गया। ग्रामीणों ने बताया इस उमस भरी गर्मी में ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग परेशान हैं । गांव में अंधेरा छाया है और ट्रांसफार्मर जलने से गांव लोगों की मोबाइल सेवा ठप हो गया है । दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा में कार्य करने वाले परिजनों से संपर्क कट गया है। डब्लू मुर्मू, निताई बास्की, सहित अन्य ग्रामीण ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से जले हुये ट्रांसफार्मर को बदलकर नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...